वैलेंटाइन-डे पर पुलिस स्टेशन में आई फूलों से सजी कार, पति- पत्नी दोनों पहुंचे थाने

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2020 - 01:05 PM (IST)

पिहोवा (बंसल) : पिहोवा के एक निजी पैलेस में 2 बच्चों की मां बिना तलाक दिए दूसरी शादी करवा रही थी। जिसकी सूचना मिलते ही महिला का पहला पति अपने बच्चों व परिजनों सहित पुलिस स्टेशन पहुंचा और दूसरी शादी रुकवाने के चलते पुलिस टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। तब तक उनकी शादी हो चुकी थी। जिसे पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में लाने हेतु पुलिस स्टेशन लेकर आई। जहां पर दोनों पक्षों के बयान कलमबद्ध किए गए। वैलेंटाइन-डे के दिन थाने में फूलोंं से सजी गाड़ी और दूल्हा-दुल्हन को देखकर लोग असमंजस में रहे

इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए महिला के पहले पति जसवंत सिंह निवासी तरनतारन पंजाब ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2010 में चीका के गांव थेबनेड़ा निवासी विक्रमजीत कौर के साथ हुई थी। शादी के बाद उसके 2 बच्चे एक बेटा जुगराज (9) व बेटी सहजदीप (6) है। लगभग 1 वर्ष पूर्व उसके चाचा ससुर की मौत हुई थी। तब उसकी पत्नी लगभग 1 महीना अपने मायके रहकर आई थी। उसके बाद वह कुछ समय अपनी ससुराल रहती फिर कोई न कोई बहाना बनाकर अपने मायके चली जाती थी। अब भी उसकी पत्नी पिछले 2 महीनों से अपने मायके में रह रही थी।

13 फरवरी को उन्हें सूचना मिली कि उसकी पत्नी उसे बिना तलाक दिए पास के ही गांव में रहने वाले एक युवक के साथ 14 फरवरी को दूसरी शादी पिहोवा के एक निजी पैलेस में करने जा रही है। वह तुरंत अपने बच्चों व अन्य रिश्तेदारों सहित पिहोवा पुलिस स्टेशन पहुंचा और सारे मामले की जानकारी पुलिस को दी। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तब तक उनकी दूसरी शादी हो चुकी थी।

पता चला है कि जिस युवक के साथ महिला ने दूसरी शादी की है उसकी भी दूसरी शादी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस दोनों पक्षों को पुलिस स्टेशन लेकर आई और उनके बयान कलमबद्ध किए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static