धौंस दिखाते हुए शख्स बोला- मैं CM के OSD का रिश्तेदार हूं...पोल खुलने पर पुलिस ने काटा 6 हजार का चालान

punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 11:57 AM (IST)

हिसार : हिसार जिले में एक ऐसा मामला सामने आया जहां CM नायब सैनी के ओएसडी IPS पंकज नैन का रिश्तेदार बताने वाले व्यक्ति की कार का ट्रैफिक पुलिस ने 6 हजार रुपए का चालान काट दिया। 

बताया जा रहा है कि इस व्यक्ति ने बाजार में बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी कर दी थी। इसके बाद वह दुकान से पकौड़े लेने चला गया।  जब सड़क पर जाम लगने पर लोगों ने गाड़ी का वीडियो बनाया तो ड्राइवर धौंस दिखाने लगा कि वह सीएम के ओएसडी का रिश्तेदार है. उसका यह वीडियो आईपीएस पंकज नैन तक पहुंचा तो उन्होंने पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए। आदेश के बाद पुलिस हरकत में आई. उन्होंने गाड़ी मालिक की डिटेल निकाली। इस दौरान पता चला कि गाड़ी जींद के शमशेर सिंह संधु नाम के व्यक्ति के नाम रजिस्टर्ड है। वह रिटायर्ड अफसर है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

static