भयानक हादसा: हरियाणा में डिवाइडर की रेलिंग हुई कार के आर-पार, UP जा रहे थे सभी दोस्त

punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2024 - 04:31 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सड़क के लगी डिवाइडर की रेलिंग कार में आर-पार हो गई। हादसे को देख हर कोई हैरान रह गया। इस हादसे में कार में सवार सभी पांचों लोग सुरक्षित हैं। एक शख्स के पैर में मामूली चोटें लगी हैं। सभी दोस्त जयपुर से उत्तर प्रदेश के बागपत लौट रहे थे। 

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि यह हादसा ट्रक द्वारा अचानक साइड दबा देने की वजह से हुआ। खुद को बचाने के लिए ऑल्टो को सर्विस रोड की तरफ दबाया तो डिवाइडर की रेलिंग उनके बोनट को चीरते हुए कार के अंदर आर-पार हो गई। इसके बाद कार पर कंट्रोल कर उसे तुरंत रोक लिया। हादसे में कार की अगली सीट पर बैठे एक शख्स के पैर में मामूली चोटें आई हैं, जबकि बाकी चारों लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं। 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऑल्टो कार की स्पीड 80 से 90 के बीच थी। जैसे ही ट्रक ने साइड दबाई तो कार के चालक ने बचाने की कोशिश की और फिर डिवाइडर की रेलिंग से कार टकरा गई। बावल थाना प्रभारी लाजपत ने बताया कि फिलहाल उनके पास इससे संबंधित कोई भी शिकायत नहीं आई है। शिकायत के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।
 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static