कार ने मारी बाइक सवार को टक्कर, मौत

punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2023 - 09:25 PM (IST)

रोहतक (सोनू भारद्वाज) : जिले के गुढाण रोड पर तेज गति से आ रही कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने बाइक सवार को  सामान्य अस्पताल कलानौर पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भिजवा दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार दादरी जिला के गांव साकरोड निवासी कवरपाल उर्फ पप्पू गांव ऊन  में शादी समारोह में काम करने के लिए आया हुआ था। काम निपटा कर कंवरपाल कलानौर स्थित श्री  देवी मंदिर में दर्शन के लिए जा रहा था। रास्ते में तेज गति से आ रही कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसके बाद वो गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने बाइक सवार को  सामान्य अस्पताल कलानौर पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static