पेट्रोल पंप की मशीन से टकराई तेज रफ्तार कार, बड़ा हादसा टला

punjabkesari.in Saturday, Jan 24, 2026 - 08:53 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): फर्रुखनगर थाना एरिया में तेज रफ्तार कार ने पेट्रोल पंप पर मशीन को टक्कर मार दी। हादसे में पेट्रोल पंप की मशीन टूटकर गिर गई और तेल बहने लगा। पंप कर्मियों की सावधानी के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया वरना आग लगने का खतरा बन गया था। पेट्रोल पंप प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें। 


पुलिस को दी शिकायत में वार्ड-8 निवासी रणजीत सिंह ने बताया कि 19 जनवरी की दोपहर करीब 12.45 बजे एक व्यक्ति कार में तेल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप आया था। उस व्यक्ति ने लापरवाही से कार चलाते हुए मशीन को टक्कर मार दी। जिससे कार पेट्रोल पंप की मशीन पर चढ़ गई और मशीन के पास खड़े सेल्समैन मनोज ने मुश्किल से अपनी जान बचाई। वहीं मशीन से पेट्रोल व डीजल नीचे बिखरने लगे। पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों ने किसी तरह तेल का बहाव रोका। जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया वरना आग लगने का खतरा बन गया था।

 

रणजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि पेट्रोल पंप पर मशीन टूटने से करीब 2.50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है और पेट्रोल पंप पर काम भी प्रभावित हुआ है। जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल राजेश कुमार ने बताया कि कार चालक को काबू करके जांच में शामिल किया और जमानत पर छोड़ा गया है। मामले में छानबीन और अगामी कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static