डिवाइडर से टकराई कार, सिविल इंजीनियर की मौत, एक गंभीर
punjabkesari.in Saturday, Jan 17, 2026 - 06:41 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): डीएलएफ फेज-1 थाना एरिया में गोल्फ कोर्स रोड पर मेट्रो स्टेशन के अंडरपास में शुक्रवार की रात को तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में सिविल इंजीनियर की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और कार्रवाई शुरु कर दी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस के मुताबिक, राजस्थान के सीकर निवासी अनिल गुड़गांव के उद्योग विहार स्थित एक निजी कंपनी में सिविल इंजीनियर था। इसी कंपनी में मिथिलेश, मोहित व बिलाल भी नौकरी करते थे। शुक्रवार की रात को मिथिलेश, मोहित व अनिल अपने साथी बिलाल को होंडा सिटी कार से फरीदाबाद छोड़ने के लिए जा रहे थे। कार को मोहित चला रहा था और अनिल व मिथिलेश कार में पीछे बैठे थे। रात करीब 1 बजे कार गोल्फ कोर्स रोड के अंडरपास में पहुंची तो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में पिछली सीट पर बैठे अनिल व मिथिलेश को गंभीर चोटें आईं।
वहीं, कार चला रहे मोहित व अगली सीट पर बैठे बिलाल को भी चोंटें आई हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने अनिल को मृत घोषित कर दिया, जबकि मिथिलेश की हालत गंभीर होने के कारण उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है। वहीं, कार के एयरबैग खुलने से चालक मोहित व अगली सीट पर बैठे बिलाल को हलकी चोटें आई थी, जिनको प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया।
जांच अधिकारी एएसआई चंदगीराम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। कार चला रहे मोहित व बिलाल के बयान दर्ज किए जाएंगे, तभी इस हादसे के बारे में सही जानकारी मिल सकेगी। वहीं, घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।