दहेज लोभियों ने मानवता को किया शर्मसार, कर डाला ये बड़ा कांड

punjabkesari.in Tuesday, Jan 13, 2026 - 09:39 PM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो) : दहेज लोभियों ने मानवता को शर्मसार करने का कारनामा कर दिखाया है। गांव झाड़सा में दहेज लोभियों ने विवाहिता को जहरीला पदार्थ देकर मौत के घाट उतार दिया। 36 वर्षीय सपना जोशी ग्वालियर की रहने वाली थी और उसकी कुछ समय पहले हुई थी। मृतका के के भाई की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने सपना के पति सागर शर्मा और ससुर बालकिशन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 3(5), 80 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, ग्वालियर निवासी अमित कुमार जोशी ने शिकायत में बताया कि उनकी बहन सपना जोशी की शादी आगरा निवासी युवक के साथ हुई थी। वर्तमान में सागर अपने पिता बालकिशन शर्मा के साथ गुरुग्राम के झाड़सा में रह रहा था। अमित का आरोप है कि शादी के बाद से ही सागर और उसका पिता बालकिशन दहेज की मांग को लेकर सपना को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। 8 जनवरी से 11 जनवरी 2026 के बीच आरोपियों ने सपना के साथ जमकर मारपीट की और फिर उसे जहर देने का आरोप लगाया। गंभीर हालत में सपना को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अमित जोशी की शिकायत पर सदर थाना गुरुग्राम ने सोमवार को पति और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

 

सपना की मौत की खबर मिलते ही उसके मायके में कोहराम मच गया। परिजनों का कहना है कि उन्होंने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान-दहेज दिया था, लेकिन ससुराल वाले हर बाद दहेज को लेकर परेशान करते थे। पुलिस अब इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है ताकि जहर की पुष्टि हो सके।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static