Hisar में नहर में गिरी कार: 3 लोगों की मौत व एक घायल, पंजाब से गोहाना जा रहे थे चारों
punjabkesari.in Saturday, Jan 14, 2023 - 10:32 AM (IST)

हिसार : हिसार जिले के हांसी में दिल्ली-हिसार रोड पर पीपला चुंगी के पास शुक्रवार को नहर में कार गिर गई जिसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची।
पंजाब से गोहाना जा रहे थे चारों
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात कार सवार चार लोग पंजाब से गोहाना जा रहे थे। इसी दौरान दिल्ली हिसार रोड पर पीपला चुंगी के पास पहुंचे तो कार का संतुलन बिगड़ गया और कार नहर में उतर गई। कार डूबने से उसमें सवार गोहाना के गढ़ी उजाला खान निवासी राकेश, कृष्ण व मुकेश की मौत हो गई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)