हरियाणा में गुंडे बदमाशों का बोलबाला, सीएससी सेंटर में घुसकर बाप-बेटे पर तेजधार हथियार से किया हमला

punjabkesari.in Thursday, Apr 28, 2022 - 06:53 PM (IST)

यमुनानगर(सुरेंद्र): यमुनानगर के विनानगर कैंप में अपने सीएससी सेंटर में काम कर रहे एक बाप-बेटे पर कुछ बदमाशों ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया। जिस पर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको ट्रामा सेंटर में मेडिकल के लिए ले जाया गया ।

सेंटर मालिक की पत्नी का कहना है कि उनकी दुकान पर एक महिला व एक व्यक्ति आए और उन्होंने अपने कुछ कागजात बनवाने के लिए कहा। जिस पर उसके पति ने कहा कि वह कुछ देर के लिए बैठ जाएं, पहले जो ग्राहक का काम कर रहे हैं वह निपटा दें । इतना सुनने के बाद ही महिला और व्यक्ति वहां से चले गए।

करीब आधे घंटे के बाद वो दुकान पर तीन चार युवकों के साथ पहुंचे और सभी के हाथों में डंडे और तलवारें थी। उन्होंने दुकानदार पर हमला कर दिया, जिस पर दुकानदार के हाथ पर तेजधार हथियार लगने से जख्मी हो गया और सीएससी सेंटर पर रखे कंप्यूटर व लैपटॉप तोड़ दिए । आसपास के लोगों ने इसकी सूचना 112 पर दी । जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू की।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Related News

static