Jind: भड़काऊ वीडियो पोस्ट करने पर 2 यूट्यूबर्स समेत 60 पर केस, दो समुदायों में चल रहा है विवाद

punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 03:14 PM (IST)

जींद : नरवाना क्षेत्र के उझाना गांव में 2 समुदायों के बीच चल रहे जमीन विवाद को लेकर भड़काऊ पोस्ट और वीडियो डालने के आरोप में शहर थाना पुलिस ने 60 लोगों पर अशांति फैलाने और धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार उझाना गांव में कई दिनों से जाट और एससी समुदाय के बीच जमीन विवाद को लेकर तनाव चल रहा है। प्रशासन ने गांव में भवन बनाने का प्रस्ताव पास किया है। जाट समुदाय पटवार भवन का निर्माण करा रहा है, जबकि एससी समाज के लोग अंबेडकर भवन बनवाना चाहते हैं। जिसको लेकर तनातनी चली हुई है। 

सोशल मीडिया पर की थी वीडियो अपलोड

पुलिस के अनुसार, कुछ यूट्यूबरों ने लोगों को भड़कानें के लिए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड की थीं। शहर थाना नरवाना के प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि पुलिस भड़काऊ पोस्ट और वीडियो डालने के आरोप में भीम आर्मी के जिला प्रधान अमित मुआल, हसीन, सुनील बामनिया समेत 2 यूट्यूबर्स को नामजद 60 लोगों के खिलाफ अशांति फैलाने और धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया है। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static