जींद में 6 बिजली कर्मियों समेत 7 पर केस, SDO की शिकायत पर ही हुआ मामला दर्ज, जानें वजह
punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 04:31 PM (IST)
नरवाना : जींद जिले के गांव उझाना में बिना अनुमति 25 KVA ट्रांसफार्मर लगाने के मामले में पुलिस ने हरियाणा बिजली वितरण निगम के 6 कर्मचारियों और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह ट्रांसफार्मर कृषि कनेक्शनों के लिए शिफ्ट किया गया था, लेकिन इसके लिए JE और SDO की स्वीकृति नहीं ली गई थी।
SDO महेंद्र सिंह ने थाना गढ़ी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि ट्रांसफार्मर की अवैध शिफ्टिंग के मामलों को लेकर पहले भी पुलिस को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। बाद में जांच में पुष्टि हुई कि ट्रांसफार्मर और एग्रीकल्चर कनेक्शन बिना स्वीकृति शिफ्ट किए गए।
इन कर्मियों पर हुआ केस
पुलिस ने इस मामले में लाइनमैन नरेंद्र शर्मा, असिस्टेंट फोरमैन रामपाल, असिस्टेंट फोरमैन रोहताश, असिस्टेंट लाइनमैन राकेश वर्मा, लाइनमैन विजेंद्र सिंह और निजी व्यक्ति जयभगवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)