''आप'' विधायक को हिरासत से भगाने में करनाल सदर थाने में केस दर्ज, फायरिंग व पथराव का आरोप
punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 12:09 PM (IST)

करनाल: पंजाब पुलिस ने गांव डबरी में आम आदमी पार्टी के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा की तलाश में देर रात फिर दस्तक दी। पंजाब पुलिस की 5 गाड़ियों में सवार टीमों ने गांव के सरपंच को बुलाकर सी.सी.टी.वी. कैमरों की जांच की। जांच के बाद थाना सदर में पंजाब पुलिस ने एक शिकायत देकर विधायक हरमीत सिंह व पूर्व सरपंच के खिलाफ सरकारी काम में बाधा, पुलिस पार्टी पर फायरिंग, पथराव की शिकायत दी है।
पुलिस ने शिकायत में बताया कि विधायक को पकड़ने के लिए डबरी गांव में पूर्व सरपंच गुरनाम सिंह लाडी के घर पर छापामारी की थी। आरोपी को गिरफ्तार करके पटियाला लेकर जाने लगे तो गुरनाम लाडी ने गांव में फोन करके अन्य लोगों को बुला लिया। इस दौरान भीड़ से हवाई फायर की आवाज आई। फायदा उठाकर विधायक भागने लगा तो इंस्पैक्टर ने उसे रोकने की कोशिश की। इस पर आरोपी गुरनाम ने गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। पंजाब पुलिस की शिकायत के बाद सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पूर्व सरपंच गुरनाम लाडी की पत्नी ने बताया कि कोई भी पथराव नहीं किया गया। यहां सुबह पंजाब पुलिस की टीम दीवार फांदकर उनके घर में घुसी थी। पुलिस वालों ने ही विधायक को अपनी गाड़ी में साथ आने के लिए कहा था। किसी ने कोई विरोध, पथराव व न ही हवाई फायर किया गया। पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया अनुसार 2 सितम्बर की सुबह करनाल पुलिस को जानकारी मिली थी कि पटियाला की पुलिस गांव डबरी में किसी मामले की जांच को लेकर आई हुई है।
स्थानीय पुलिस और सी. आई.ए, की टीम गांव डबरी पहुंच गई थी। पटियाला पुलिस की तरफ से सदर थाना में शिकायत देकर आरोप लगाया गया है कि ग्रामीणों के सहयोग से हिरासत में लिया आरोपी निकल गया है। घटनाक्रम से ऐसा प्रतीत हुआ कि शायद किसी ने हवाई फायरिंग की हो शिकायत में जो आरोप लगाए गए हैं उसकी जांच की जाएगी लेकिन मौके पर फायरिंग जैसी सूचना मेरे पास नहीं आई। करनाल के सदर थाना में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।