पानीपत में यमुना नदी में डूबे 3 श्रद्धालुओं का मामला: 24 घंटे बाद 3 K.M दूर मिले 2 के शव, 1 की तलाश जारी
punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2024 - 02:59 PM (IST)
पानीपत (सचिन) : पानीपत के सनौली क्षेत्र में अमावस्या पर्व के अवसर पर यमुना नदी में दर्दनाक हादसा हो गया। स्नान के दौरान सुबह 8 बजे दो सगे भाइयों सहित तीन श्रद्धालु गहरे कुंड में समा गए थे। आज तीन श्रद्धालुओं में से राजस्थान के जिला सीकर के गांव बाय खाटूश्याम थाना निवासी महेश (25) और गांव बलाई सीकर निवासी लोकेश (34) के शव 24 घंटे बाद 3 किलोमीटर दूर तैरते मिले, जिसे गोताखोरों की टीम ने बाहर निकाल लिया है जबकि एक और श्रद्धालु की तलाश अभी भी जारी है। सनौली थाना एसएचओ संदीप कुमार, एसडीएम कैराना व सीओं, एसएचओं विरेन्द्र कसाना कैराना ने घाट पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली।
जानकारी के मुताबिक राजस्थान के जिला सीकर के गांव बाय खाटूश्याम थाना निवासी महेश (25) हरियाणा के पानीपत के थाना चांदनी बाग क्षेत्र के गांव रिसालू में किराए के मकान में रहता था। वह घरों एवं फैक्ट्रियों में टाइल लगाने का ठेकेदार था। उसके पास में ही छोटा भाई बोधु (21) तथा उनके पास के गांव बलाई सीकर निवासी लोकेश (34) रहता था। ये तीनों हरियाणा के पानीपत शहर में मकानों में पत्थर-टाइल लगाने का काम करते थे। वह तीनों राजस्थान और बिहार के पांच अन्य साथियों साथ सनौली घाट यमुना नदी में अमावस्या के अवसर पर स्नान करने के लिए आए थे। इसी दौरान महेश, बोधु व लोकेश गहरे कुंड में समा गए थे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)