करनाल में 4 आतंकियों की गिरफ्तारी का मामला: BFS की स्पेशल टीम ने कई घंटों तक की पूछताछ
punjabkesari.in Sunday, May 08, 2022 - 11:50 AM (IST)

करनाल : करनाल जिले में पुलिस रिमांड पर चल रहे आतंकियों से पूछताछ जारी है। वहीं शनिवार यानि पिछले कल बीएफएस की टीम भी करनाल पहुंची और आतंकियों से कई घंटों तक पूछताछ की। पूछताछ में आतंकियों ने बताया कि ड्रोन के माध्यम से पाक में बैठा आतंकी हरविंद्र सिंह रिंदा विस्फोटक और नशीले पदार्थ की आपूर्ति करता था।
बता दें कि वीरवार को करनाल जिले के घरौंडा टोल प्लाजा से चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए आतंकियों से हथियारों के अलावा बड़ी मात्रा में गोलियां और बारूद बरामद हुए थे। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेशकर 10 दिन की रिमांड पर लिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)