छिपे हुए जमातियों पर दर्ज होगा हत्या के प्रयास का केस : अनिल विज

punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 09:06 AM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में छिपे हुए जमातियों से यदि कोई कोरोना संक्रमित हुआ तो उनके खिलाफ धारा 307 हत्या के प्रयास का केस दर्ज होगा।  दरअसल, विज के सख्त अल्टीमेटम के बाद पिछले 24 घंटे में 50 जमातियों को पुलिस ने खोज निकाला है।

हालांकि इनमें से कई लोग कार्रवाई के डर से खुद भी अफसरों के पास पहुंच गए थे, लेकिन अभी भी पुलिस को कुछ और जमातियों के छिपे होने की आशंका है। दो दिन पहले जब मंत्री विज ने 8 अप्रैल को शाम 5 बजे तक का समय दिया था अब जमातियों की संख्या 1557 पहुंच चुकी है। पुलिस के उच्चाधिकारियों ने बताया कि अल्टीमेटम के आखिरी समय में 19 लोगों की पहचान की गई है। 

निजामुद्दीन मरकज से हरियाणा में अब तक 1557 जमाती की पहचान हो चुकी हैं। इनमें से सबसे ज्यादा नूंह में 696, यमुनानगर में 242, फरीदाबाद में 158, पलवल में 88, सोनीपत में 32, गुरुग्राम में 33, पंचकूला में 117, पानीपत में 94, अम्बाला में 45, कुरुक्षेत्र में 7, सिरसा में 19, फतेहाबाद में 11, कैथल में 8, करनाल में 1, जींद में 8 व चरखी दादरी में 17 जमाती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

static