पंचकूला में सरपंच एसोसिएशन के नेताओं को जारी किया नोटिस, 2 घंटे में खाली करें ब्लॉक किए रोड
punjabkesari.in Saturday, Mar 04, 2023 - 03:00 PM (IST)

पंचकूला (उमंग) : हरियाणा में ई टेंडरिंग को लेकर बवाल मचा हुआ है। वहीं अब एसीपी कम एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट की ओर से सरपंच एसोसिएशन के नेताओं को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में दो घंटे में रोड खली करने को कहा गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर खाली नहीं करेंगे तो कल 10 बजे एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के समक्ष अपने ब्यान दर्ज करवाए।
बता दें हरियाणा के सरपंच पिछले तीन दिनों से पंचकूला के हाउसिंग बोर्ड पर ई टेंडरिंग को लेकर धरने पर बेठे है। हाल ही में एक मार्च को पंचकूला में ई टेंडरिंग को लेकर प्रदर्शन कर रहे सरपंचों पर लाठीचार्ज हुआ था जिसमें कई सरपंच गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके अलावा कई पुलिस कर्मचारियों को भी चोटें आई थी। लाठीचार्ज के बाद सरपंच चंडीगढ़ पंचकूला बॉर्डर पर बैठ गए थे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)