नकली पर्ची देकर रुपए वसूलने के मामले का भंडाफोड़, फर्जी रसीद बुक की बरामद
punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2019 - 11:33 AM (IST)

हिसार (महेंद्र) : राजगुरु मार्कीट वैल्फेयर एसोसिएशन के नाम पर साथ लगती मार्कीट में पार्किंग के नाम पर नकली पर्ची देकर रुपए इकट्ठे करते एक व्यक्ति को पकड़ा। उसके कब्जे से नकली रसीद बुक भी बरामद की गई। पकड़े गए व्यक्ति ने अपने कारनामे को कबूल भी किया परंतु वह व्यक्ति पुलिस के आने से पहले ही चकमा देकर फरार हो गया। एसोसिएशन ने उसके कब्जे से मिली रसीद बुक व अपनी ओर से शहर पुलिस थाना को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
नकली रसीद मामले का भंडाफोड़ आज दोपहर बाद उस वक्त हुआ जब न्यू राजगुरु मार्कीट एसोसिएशन के प्रधान राजेंद्र चुटानी को उनके बाजार में पार्किंग के नाम पर राजगुरु मार्कीट वैल्फेयर एसोसिएशन की रसीद देकर 2 व्यक्ति पर्ची काट रहे थे। शक होने पर पर्ची देखी तो अंदेशा सही निकला। दूसरे ने अपना नाम राजेश निवासी भिवानी रोहिल्ला बताया। राजेश ने दुकानदारों को बताया कि वे पिछले माह की 23 तारीख से नकली पर्ची पर रसीदें काट रहा है।
पता चलते ही राजगुरु मार्कीट वैल्फेयर एसोसिएशन के कई पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए। मौके से नकली रसीद बुक 8600 से 8700 तक व जिओ का मोबाइल बरामद किया गया किंतु पुलिस के आने से पहले वह व्यक्ति चकमा देकर फरार हो गया। नकली पर्ची के दम पर खेले जा रहे इस खेल से हजारों रुपए का चूना लगने की संभावना जताई जा रही है।
मार्कीट एसोसिएशन के प्रधान महेश चौधरी, दर्शन कुमार, सुरेंद्र बजाज, राजेंद्र चुटानी व पदम कुमार आदि ने पुलिस को शिकायत देकर कहा है कि एसोसिएशन को बदनाम करने के लिए सोची-समझी चाल के तहत ऐसा किया जा रहा है। एसोसिएशन ने मामले की जांच करके दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। दूसरी ओर इस संबंध में नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना व प्रवक्ता से बात करने की कोशिश की गई तो उनके मोबाइल बंद थे।