आचार संहिता: नौ दिनों में 4 करोड़ 15 लाख रुपये की नगदी और नशीले पदार्थ बरामद

punjabkesari.in Monday, Sep 30, 2019 - 10:59 PM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा में आचार संहिता लगने के बाद पुलिस ने शिकंजा कसते हुए विभिन्न जगहों परे नगदी और नशाीले पदाथे पकड़े। 21 सितंबर से आचार संहिता लगने के बाद अब तक चार करोड़ 15 लाख रुपए की नगदी और नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं। चंडीगढ़ में इसकी जानकारी हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी इंदर सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि बताया कि अब तक हरियाणा में करीबन 67 लाख रुपये की नकदी,  75 लाख रुपये की 37 हजार लीटर अवैध शराब और पौने 3 करोड़ रुपये की नशीली दवाइयां बरामद की हैं।  

इस दौरान एक सवाल के जवाब में डॉ इंद्रजीत ने कहा कि आयोग प्रत्याशियों के कार्यालय पर भी कड़ी नजर रख रहा है। इन कार्यालयों पर कार्यकर्ताओं को मिलने वाला चाय नाश्ते का खर्च भी प्रत्याशी के कुल खर्च में जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि एक प्रत्याशी अधिकतम 28 लाख प्रचार पर खर्च कर सकता है और इस पर बकायदा निगरानी रखने के लिए एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर और अतिरिक्त एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर्स भी नियुक्त किए हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static