Lok Sabha Election: हरियाणा में अब तक 56.88 करोड़ की नगदी, अवैध शराब और नशीले पदार्थ जब्त

punjabkesari.in Thursday, May 23, 2024 - 07:21 PM (IST)

चंडीगढ़ः हरियाणा में लोकसभा चुनाव के दौरान प्रवर्तन एजेंसियों ने अब तक कुल 18.56 करोड़ रुपए की नकद राशि के अलावा 56.88 करोड़ रुपये की अवैध शराब, मादक पदार्थ और अन्य कीमती वस्तुयें जब्त की है । इस प्रकार कुल आंकड़ा 75.44 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है, जबकि लोकसभा चुनाव 2019 की चुनाव अवधि के दौरान कुल 18.36 करोड़ रुपये की नकदी, अवैध शराब, मादक पदार्थ और कीमती वस्तुयें जब्त की गई थीं।

 मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने गुरुवार को बताया कि राज्य में पुलिस, आयकर विभाग, आबकारी कराधान विभाग तथा राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) लगातार निगरानी रखे हुये हैं और कार्यवाही की ज रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static