रेवाड़ी में गुलेल गैंग का पर्दाफाश, 2 महिलाओं समेत 4 आरोपी गिरफ्तार, गिरोह पर 50 से ज्यादा केस हैं दर्ज
punjabkesari.in Thursday, Jan 22, 2026 - 03:24 PM (IST)
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इंटर स्टेट इनामी गुलेल गैंग का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के खिलाफ हरियाणा व राजस्थान में 50 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। रेवाड़ी की कोसली सीआईए टीम ने गिरोह के 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मां काली उर्फ संतरा, उसका बेटा विजय, बेटी पिंकी तथा पड़ोसी अरूण के रूप में हुई है। सभी आरोपियों पर राजस्थान पुलिस द्वारा 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
बावल डीएसपी सुरेन्द्र श्योराण ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपी पहले भी चोरी के 24 मामलों में गिरफ्तार हो चुके हैं और पुलिस को रेवाड़ी के 5, महेंद्रगढ़ के 1 तथा राजस्थान में दर्ज 5 मामलों में इनकी तलाश थी। आरोपियों ने रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ और राजस्थान के विभिन्न इलाकों में घरों को निशाना बनाया था।

सूने घरों की रेकी करता था गिरोह
डीएसपी जांच ने बताया कि जांच में सामने आया है कि यह गिरोह मंदिरों व रिहायशी मकानों को अपना मुख्य टारगेट बनाता था। गिरोह के सदस्य दिन के समय रेकी कर सूने घरों की पहचान करते थे और रात के अंधेरे में चोरी व सेंधमारी की वारदातों को अंजाम देते थे।
पूछताछ में अहम जानकारी मिली

उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां सामने आई हैं, जिनके आधार पर अन्य चोरी की वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है। डीएसपी ने कहा कि रेवाड़ी पुलिस अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। किसी भी सूरत में अपराध और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)