रेवाड़ी से लापता लेब्रा डॉग ‘डुग्गू’, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, सूचना देने वाले को मिलेगा इतना इनाम
punjabkesari.in Saturday, Jan 17, 2026 - 12:38 PM (IST)
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी शहर के वार्ड नंबर-26 स्थित शिव कॉलोनी से एक लेब्रा नस्ल का पालतू कुत्ता ‘डुग्गू’ रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया है। शिव कॉलोनी निवासी मनीषा ग्रोवर ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है।
3 दिनों से घर से गायब है लेब्रा डॉग ‘डुग्गू’
मनीषा ग्रोवर ने बताया कि उनका आठ वर्षीय सफेद रंग का लेब्रा डॉग ‘डुग्गू’ पिछले तीन दिनों से घर से गायब है। डुग्गू केवल एक पालतू जानवर नहीं, बल्कि परिवार का अभिन्न सदस्य था, जो हर सुख-दुख में परिवार के साथ रहता था। डुग्गू के लापता होने के बाद से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। घर में मातम का माहौल है, जैसे किसी अपने को हमेशा के लिए खो दिया हो।
मनीषा ग्रोवर ने भावुक होते हुए बताया कि डुग्गू के जाने के बाद घर में किसी का भी खाने-पीने में मन नहीं लग रहा है। परिवार के सदस्य हर आहट पर दरवाजे की ओर देखते हैं, इस उम्मीद में कि शायद डुग्गू लौट आया हो। परिवार ने आस-पास के सभी इलाकों, गलियों और बाजारों में डुग्गू की लगातार तलाश की, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इस कारण परिवार को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा डॉग को चोरी किए जाने की आशंका भी सता रही है। डुग्गू की सुरक्षित वापसी की आस में मनीषा ग्रोवर ने सूचना देने वाले व्यक्ति को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।
साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन और स्थानीय वार्डवासियों से शिव कॉलोनी व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की अपील की है, ताकि डुग्गू के बारे में कोई ठोस जानकारी मिल सके। परिवार ने क्षेत्रवासियों से हाथ जोड़कर अपील की है कि यदि किसी को भी डुग्गू के संबंध में जरा-सी भी जानकारी मिले तो वह तुरंत पुलिस के मोबाइल नंबर 9050681207 या डॉग प्रेमी के नंबर 8168414596 पर संपर्क करें। एक छोटी-सी सूचना एक परिवार की खुशियां लौटा सकती है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)