दिल्ली जयपुर हाईवे पर रेवाड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मोहन हत्याकांड का मुख्य आरोपी एनकाउंटर के बाद दबोचा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 13, 2026 - 09:01 AM (IST)

रेवाड़ी(महेन्द्र भारती): रेवाड़ी  पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' की नीति अपनाते हुए दो दिन के भीतर दूसरा बड़ा एनकाउंटर किया है। रेवाड़ी पुलिस के नेतृत्व में चले ऑपरेशन में  धारूहेड़ा (CIA) और हरियाणा एसटीएफ (STF) की संयुक्त टीम ने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर स्थित गांव खरखड़ा के पास एक भीषण मुठभेड़ के बाद कुख्यात हिस्ट्रीशीटर सोनू को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 

जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम कुख्यात बदमाश सोनीपत निवासी जयभगवान उर्फ सोनू का पीछा कर रही थी। खुद को घिरा देख बदमाश ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश सोनू को दो गोलियां लगीं। इस मुठभेड़ के दौरान धारूहेड़ा सीआईए इंचार्ज योगेश और एसटीएफ सब-इंस्पेक्टर विवेक भी गोली लगने से बाल-बाल बच गए। सौभाग्य से दोनों अधिकारियों ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहनी हुई थी, जिससे उनकी जान बच गई।

घायल बदमाश को तुरंत रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पकड़ा गया आरोपी सोनू मूल रूप से सोनीपत का रहने वाला है और एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है। उसके अपराधों का काला चिट्ठा काफी लंबा है। सोनू पर 22 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज। 

जिसमें आधा दर्जन से अधिक हत्या के मामले है। ताजा मामला 23 दिसंबर को कोसली के गांव बहाला में खाद-बीज विक्रेता मोहन की दुकान में घुसकर उसकी हत्या करना। पुलिस जांच में सामने आया है कि मोहन की हत्या की साजिश हिसार निवासी जयप्रकाश ने रची थी।

जयप्रकाश ने ही जय भगवान उर्फ सोनू को सुपारी देकर इस वारदात को अंजाम दिलवाया था। पुलिस जयप्रकाश को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। सूचना मिलने के बाद डीएसपी सुरेंद्र श्योराण और अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेवाड़ी के एसपी हेमेंद्र मीणा ने स्पष्ट कहा कि रेवाड़ी पुलिस सरकार की अपराध पर 'जीरो टॉलरेंस' की नीति पर काम कर रही है। अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, वह पुलिस की गिरफ्त से बच नहीं पाएगा और जल्द ही सलाखों के पीछे होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static