27 मौतों के बाद हरकत में आई सोनीपत पुलिस, खरखौदा में नकली शराब फैक्टरी पकड़ी

punjabkesari.in Thursday, Nov 05, 2020 - 01:43 PM (IST)

सोनीपत(पवम राठी): सोनीपत में शराब पीने से चार दिन के अंदर करीब 27 लोगों की मौत हो जाने के बाद हरकत में आई सोनीपत पुलिस ने खरखौदा के वार्ड एक स्थित एक मकान में छापा मारकर नकली शराब  की फैक्टरी का पर्दाफाश किया है।  पुलिस ने 2 जगह छापेमारी की जिसमें खरखोदा शहर और गांव नैना ततारपुर शामिल थे। इस दौरान पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार किया जब्कि बाकी आरोपी फरार हो गए। 

गुप्त सूचना पर हुई इस करवाई में पुलिस ने मौके से खाली बोतलों के 38 बैग, बोतल पर ढक्कन लगाने की मशीन, होलोग्राम के 22 लेबल, करीब 400 तैयार शराब के पव्वे बरामद किए हैं। अवैध शराब के साथ ही नकली शराब का धंधा किस कदर क्षेत्र में फैला हुआ है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस व आबकारी विभाग की खरखौदा में महीनों तक चली कार्रवाई के बाद भी क्षेत्र से शराब के अवैध कारोबार पर रोक नहीं लग पा रही है।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static