सावधान! पशुपालक जरा दें ध्यान, अगर नहीं मानी सरकार की बात तो होगी कार्रवाई

punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2024 - 04:00 PM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा में सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा सांडों को पकड़ने के लिए सरकार ने पहल की है। सरकार का मानना है कि इन बेसहारा सांडों के कारण कई बार बड़े हादसे भी हो जाते है। इन हादसों में जान-माल की हानि भी होती है। बेसहारा सांडों को पकड़ने के लिए सरकार ने गऊ सेवा आयोग जिम्मा सौंपा है।

गऊ सेवा आयोग जल्द ही टीमें गठित कर सड़कों पर आवारा घूमने वाले सांडों को पकड़ने के लिए टीमें गठित करेगा। इन सांडों को पकड़ कर गोशाला में छोड़ा जाएगा। ताकि यहां पर सांडों की देखभाल की जा सके। इन सांडों की देखभाल पर होने वाले खर्च के बदलने सरकर गोशालाओं को अतिरिक्त अनुदान देगीस ताकि इनकी देखभाल में कमी न आए।

 सरकार से निर्देश मिलने के बाद हरियाणा गऊ सेवा आयोग भी एक्टिव हो गया है। इस बारे में गत दिव गऊ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने हिसार में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने गोशालाओं के संचालकों व अधिकारियों को निर्देश दिए की सड़कों पर पशु नहीं दिखाई देना चाहिए। सभी को पकड़कर गोशालाओं में डाला जाना चाहिए। श्रवण कुमार गर्ग ने यह भी कहा कि अगर कोई पशुपालक खुले में पशु छोड़ता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पशु पकड़ने वाली टीम को पुलिस सुरक्षा भी दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static