Fatehabad: CCTV फुटेज से खुला धर्मकांटा संचालक की मौत का राज, दोस्त ही निकला हत्यारा

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2024 - 01:25 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद में बीती शाम सिरसा रोड पर धर्म कांटे पर गोली लगने से हुई व्यक्ति की मौत मामले में पुलिस ने मृतक के दोस्त के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंध में मृतक के भांजे ने देर रात पुलिस को अपने बयान दर्ज करवाए। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। सीसीटीवी फुटेज में देखने को मिला है कि आरोपी पलविंदर और मृतक साथ बैठे हैं और पलविंदर ने उसके सिर पर पिस्तौल तान कर गोली चला दी। 

youth dies after being shot in fatehabad was joking with friend s pistol

पुलिस को दी शिकायत में पुरानी तहसील निवासी संदीप गोयल ने बताया कि वह अनाज मंडी में मिठाई की दुकान करता है और उसके मामा शिव नगर निवासी 45 वर्षीय मनोज बंसल सिरसा रोड पर सिंगला धर्मकांटा चलाते थे। शाम को जब वह अपनी दुकान पर मौजूद था तो शिवनगर निवासी निशांत सिंगला उसके पास आया और बताया कि पलविंदर उर्फ पम्मा ने उसके मामा को गोली मार दी है। वह निशांत को लेकर तुरंत नागरिक अस्पताल पहुंचा जहां पता चला कि उसके मामा को मृत घोषित कर दिया गया है। इसके बाद वह दोनों सिरसा रोड स्थित धर्म कांटा पर गए वहां पर कमरे पर खून बिखरा हुआ था। 

शिकायतकर्ता ने बताया कि इसके बाद उन्होंने वहां की सीसीटीवी फुटेज चेक की तो उसमें देखने को मिला कि उसके मामा और तीन चार लोग खड़े हैं और पलविंदर उर्फ पम्मा ने पीछे से उसके मामा को सिर में गोली मारी।

बता दें कि बीती शाम मनोज और उसका दोस्त पम्मा व तीन-चार लोग धर्म कांटे पर बने कमरे में बातचीत कर रहे थे। बताया गया था कि इसी दौरान हंसी मजाक चल रही थी और पलविंदर की पिस्टल से गोली चल गई जो मनोज के सिर में जा लगी। हालांकि यह पता नहीं चल पाया था कि गोली किन हालातों में चली। घायल को तुरंत नागरिक अस्पताल ले जाया गया था जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। उधर शहर पुलिस व सीन ऑफ क्राइम की टीम में मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static