प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टरों पर सीलिंग की कार्रवाई जारी, अदायगी न करने पर 2 संपत्तियों को किया सील

punjabkesari.in Tuesday, Mar 03, 2020 - 01:29 PM (IST)

गुडग़ांव (ब्यूरो) : नगर निगम गुरुग्राम के क्षेत्र में स्थित प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टरों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को जोन-4 क्षेत्र में दो संपत्तियों को सील किया गया। जोनल टैक्सेशन ऑफिसर दिनेश कुमार की टीम ने सोमवार को सैक्टर-35 स्थित कृष्णा बिल्डवैल कॉरपोरेशन की बिल्डिंग को सील किया। इस पर 16 लाख रुपए का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है।

इसके साथ ही टीम ने सैक्टर-50 में वृंदा कंस्ट्रक्शन के भवन को भी 10 लाख 65 हजार रूपए के प्रॉपर्टी टैक्स की अदायगी नहीं करने पर सील किया गया है। जोनल टैक्सेशन ऑफिसर दिनेश कुमार के अनुसार उनके जोन में बड़े प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टरों को नोटिस देकर प्रॉपर्टी टैक्स की अदायगी करने के लिए कहा गया था। नोटिस में दी गई समयसीमा के भीतर अदायगी नहीं करने के चलते अब इन्हें सील करने की कार्रवाई की जा रही है। सीलिंग के बाद भी अगर टैक्स की अदायगी नहीं की जाती है, तो इन भवनों को नीलाम करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static