राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की हार की जांच करें केंद्रीय नेतृत्व- कांग्रेस नेता

punjabkesari.in Saturday, Jun 11, 2022 - 04:54 PM (IST)

रोहतक(दीपक): कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन की हार के बाद हरियाणा के पूर्व मंत्री सुभाष बतरा व पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा ने कहा कि माकन की हार को लेकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को गहनता से जांच करवानी चाहिए। आलाकमान को दोषी नेताओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। कांग्रेस के दोनों वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के शीर्ष-नेतृत्व से इस संदर्भ में मिलने का भी समय मांगा है, ताकि पार्टी में इस समय जो कुछ हो रहा है उससे पार्टी आलाकमान को अवगत करवाया जा सके।

मंत्रियों ने कहा कि राज्यसभा के इस चुनाव में सत्ताधारी गठबंधन सरकार ने धींगा मस्ती और जोर जबरदस्ती से चुनाव जीता है। सत्ताधारी भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेसी विधायकों को कई तरह के लालच देकर वोट लेने का प्रयास किया है। प्रजातंत्र में सत्ताधारी पार्टी को इस प्रकार की ओच्छी राजनीति नहीं करनी चाहिए। सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली सत्ताधारी सरकार ने राज्यसभा का चुनाव जीतने के लिए सारे हथकंडे अपनाकर राज्यसभा का चुनाव जीता जो कि प्रजातंत्र में बिल्कुल गलत हैं। उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से आग्रह करते है कि वह हरियाणा कांग्रेस की तरफ विशेष ध्यान देकर पार्टी में अनुशासन कायम करें। इस हार में कांग्रेस पार्टी के दोषी नेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static