एग्जाम से पहले टिकट बुक करवाने की परीक्षा दे रहे CET अभ्यर्थी, रोडवेज की बदइंतजामी ने बढ़ाई मुश्किलें

punjabkesari.in Friday, Nov 04, 2022 - 06:11 PM (IST)

चरखी दादरी(पुनीत): हरियाणा सरकार द्वारा सीईटी अभ्यर्थियों को दी जा रही फ्री बस की सुविधा के लिए एडवांस बुकिंग कराने के लिए मारामारी मची हुई है। गुरुवार सुबह से शुरू हुई बस की एडवांस बुकिंग के लिए अभ्यर्थियों को 4 नवंबर की शाम तक का समय दिया गया था। इस बीच अलग-अलग जिलों में रोडवेज विभाग की बदइंतजामी सामने आ रही है। दादरी बस स्टैँड पर भी शुक्रवार सुबह से ही सीईटी उम्मीदवारों की काफी भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। उम्मीदवारों को लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होकर टिकट बुक करवाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस बीच भीड़ को काबू करने के लिए बस अड्डे पर पुलिस फोर्स को भी तैनात किया गया है।

 

टिकट बुकिंग में अपने चहेतों को प्राथमिकता देने का आरोप

 

बता दें कि सीईटी उम्मीदवारों के लिए बस टिकट की ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए दादरी रोडवेज प्रबंधन द्वारा आठ काउंटर बनाए गए हैं। इसके बावजूद बस अड्डे पर मौजूद भीड़ को टिकट बुक करवाने के लिए कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बुकिंग करवाने पहुंचे युवाओं ने कहा कि विभाग के कर्मचारियों द्वारा अपने चहेतों को टिकट बुक करने में प्राथमिकता दी जा रही है। उधर रोडवेज प्रबंधन द्वारा दादरी की नई अनाज मंडी में दो दिन के लिए अस्थाई बस स्टैंड बनाया गया है, जहां से बसों का संचालन किया जाएगा।

 

जिला मुख्यालयों तक बसों का संचालन, परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना बड़ी चुनौती

 

बुकिंग करवाने पहुंचीं उम्मीदवार मनीषा ने बताया कि बस का टिकट बुक करने वाले रोडवेज कर्मचारी और बस अड्डे पर तैनात पुलिसकर्मी अपने चहेतों को प्राथमिकता दे रहे हैं। वहीं काफी देर तक लाइनों में खड़े रहने के बावजूद भी उनकी टिकट बुक नहीं हो पा रही है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि रोडवेज बसों का संचालन सिर्फ जिला मुख्यालयों तक किया जाएगा। ऐसे में जिला मुख्यालय से दूर स्थित एग्जाम सेंटरों तक पहुंचने में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। मनीषा ने बताया कि मार्निंग शिफ्ट में एग्जाम सुबह 10 बजे शुरू होगा। इसलिए परीक्षार्थियों को जिला मुख्यालयों से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए सरकार को कोई व्यवस्था करनी चाहिए थी।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static