Haryana CET Exam: एडमिट कार्ड विवाद में हाईकोर्ट का रुख करने वाले अभ्यर्थियों को बड़ी राहत, अब केवल ये दे पाएंगे एग्जाम
punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 08:28 PM (IST)

चंडीगढ़ : CET के लिए आवेदन करने वाले 21 हजार 800 अभ्यर्थी नहीं दे पाएंगे परीक्षा। ऐसे अभ्यर्थियों को रोल नंबर जारी नहीं किया जाएगा। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने करीब 170 याचिकाकर्ताओं को ही प्रोविजनल तौर पर परीक्षा में शामिल होने की छूट गई है। इस मामले में कोर्ट में सुनवाई कई घंटों तक चली। इस दौरान यह निर्णय लिया गया कि जो भी उम्मीदवार कोर्ट पहुंचे थे, उन्हें 27 तारीख को परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा।
बता दें कि करीब 21 हजार 800 अभ्यर्थियों के मामले में हाईकोर्ट में आज लगातार तीसरे दिन भी सुनवाई जारी रही। इन अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी नहीं हुए थे, जिन्होनें हाईकोर्ट का सहारा लिया। अब इनमें करीब 170 याचिकाकर्ताओं को ही प्रोविजनल तौर पर परीक्षा में शामिल होने की छूट गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)