Karnal: CET परीक्षा में मुन्ना भाई बनकर पेपर देते 2 युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 05:42 PM (IST)

करनाल: CET परीक्षा में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां करनाल पुलिस ने एक युवक को दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए रंगे हाथों पकड़ा। पुलिस ने परीक्षा दिलाने वाले युवक राकेश और असली परीक्षार्थी भगत सिंह दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

जांच में सामने आया कि भगत सिंह ने परीक्षा पास कराने के लिए अपने समझदार दोस्त राकेश को पैसे देकर अपनी जगह परीक्षा में बैठाया था। दोनों के बीच पैसों का लेन-देन भी हुआ था। परीक्षा के दौरान दस्तावेजों में हेरफेर की गई, जिससे संदेह हुआ और करनाल पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने परीक्षा केंद्र पर दबिश दी और मौके से राकेश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में असली परीक्षार्थी भगत सिंह का नाम सामने आया, जिसे बाद में कैथल से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने दोनों आरोपियों का मेडिकल करवाकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि एक आरोपी करनाल के RS स्कूल एग्जामिनेशन सेंटर में पकड़ा गया, जबकि दूसरा आरोपी कैथल से हिरासत में लिया गया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static