किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर चढूनी ने दी प्रतिक्रिया, मुख्यमंत्री से किया सवाल
punjabkesari.in Sunday, May 16, 2021 - 03:56 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): हिसार में किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आज हिसार में किसानों पर प्लास्टिक की गोलियां चलाई गई, आंसू गैस के गोले दागे गए। इसमें सैकड़ों किसानों को चोटें आई है, जबकि सैकड़ों किसानों को गिरफ्तार कर लिया गया। चढूनी ने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि कोविड-19 में जब लोगों के इकट्ठे होने पर रोक है तो आज उद्धघाटन समारोह में 500 लोग कैसे इकट्ठा हो गए, क्या उद्धघाटन ऑनलाइन नहीं हो सकता था ?
उन्होंने कहा कि सरकार जान बूझ कर किसानों से पंगे ले रही है। कोरोना ये फैला रहो और नाम हमारा बदनाम कर रहे हैं। जब उन्होंने शादियां सहित अन्य कार्यक्रम बंद किए हुए हैं तो क्या अस्पताल उद्घाटन कर इनके नंबर बनाने जरुरी हैं। चढूनी ने कहा कि बीजेपी और जेजेपी के नेता किसानों के जले पर नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं। हम इनका मरते दम तक मुकाबला करेंगे। इनको किसी भी हालात में घुसने नहीं देगें।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)