पानी मसले पर नायब सैनी ने दी प्रतिक्रिया, बोले- भगवंत मान का बयान आश्चर्यजनक

punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 08:49 PM (IST)

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : पानी मसले पर हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी का बड़ा बयान सामने आया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा जल वितरण के संबंध में दिए गए बयान को आश्चर्यजनक बताया। उन्होंने कहा कि गत 26 अप्रैल को उन्होंने स्वयं भगवंत मान जी को फोन पर बताया था कि बीबीएमबी की टेक्निकल कमेटी ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान को पानी छोड़ने का जो निर्णय 23 अप्रैल को लिया था, उसके क्रियान्वयन में पंजाब के अधिकारी आनाकानी कर रहे हैं। उस दिन मान साहब ने उन्हें स्पष्ट आवश्वासन दिया था कि वे तुरंत अपने अधिकारियों को निर्देश देकर अगले दिन सुबह तक उन द्वारा क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे।

सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि जब अगले दिन 27 अप्रैल को दोपहर 2 बजे तक पंजाब के अधिकारियों ने कुछ नहीं किया बल्कि हरियाणा के अधिकारियों के फोन भी नहीं उठाए तो उन्होंने भगवंत मान जी को पत्र लिखकर इन तथ्यों से अवगत भी कराया था। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि वे हैरान है कि 48 घंटे तक उनके पत्र का जवाब देने की बजाय मान साहब ने एक वीडियो जारी करके पंजाब में अपनी राजनीति चमकाने के लिए तथ्यों को दरकिनार करते हुए देश की जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया है। 

PunjabKesari

बता दें आज भगवंत मान ने वीडियो जारी करके हरियाणा को पानी देने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि BBMB के जरिए केंद्र दबाव बना रहा। एक बूंद भी हमारे पास पानी फालतू नहीं है। हमने पहले ही आपके लिए पानी दे दिया। उन्होंने कहा कि अपना प्रबंध कर लें।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static