आतंकियों का खात्मा चाहती है विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी, ''ऑपरेशन सिंदूर'' के बाद प्रतिक्रिया आई सामने
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 04:43 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : भारत ने आखिरकार बुधवार रात डेढ़ बजे 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान के 7 शहरों के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर दी। स्ट्राइक के बाद पहलगाम हमले में शहीद हुए हरियाणा के करनाल के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हमारी सेना और मोदी सरकार ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। हिमांशी ने कहा कि जिस दर्द को उन्होंने झेला और जिस पीड़ा से 27 परिवार गुजरे, उस दर्द का एहसास आज पाकिस्तानियों को भी हुआ है। उन्होंने कहा कि टेररिज्म पूरी तरह से खत्म होना चाहिए। ताकि कभी भी किसी ओर को इस दौर से न गुजरना पड़े।
एयर स्ट्राइक को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम देने पर हिंमाशी ने कहा कि यह नाम सही है, क्योंकि मैं इस नाम से काफी ज्यादा कनेक्ट करती हैं। हिमांशी ने भावुक होते हुए कहा कि क्योंकि मेरी तो अभी शादी हुई थी और मेरी तो जिंदगी छीन ली गई।
करनाल के सेक्टर-7 में रहने वाले लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की कुछ दिन पहले ही शादी हुई थी और अभी परिवार में खुशियों का माहौल था कि अचानक खुशियां मातम में बदल गई। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कोच्चि में तैनात भारतीय नौसेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नवल जिनकी उम्र 28 वर्ष के करीब थी जो छुट्टी पर थे। विनय और हिमांशी हनीमून के लिए जम्मू-कश्मीर गए थे। जब वे बैसारन घाटी में घूम रहे थे, उसी दौरान आतंकियों ने विनय पर फायरिंग कर दी। जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)