किसान आंदोलन: विदेशी हस्तियों की टिप्पणी को लेकर भाजपा के रिएक्शन पर चढूनी का जवाब
punjabkesari.in Saturday, Feb 06, 2021 - 03:47 PM (IST)

रोहतक (दीपक): विदेशी सेलिब्रेटी का किसान आंदोलन को लेकर टिप्पणी करना जहां भाजपा को गवारा नहीं, वहीं किसान नेता इसकी सराहना कर भाजपा पर निशाना साध रहे हैं। किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि एक फिल्म अभिनेता की मौत पर दो महीने टीवी पर बवाल होता है, जबकि किसान रोज मर रहे हैं उनकी कोई सुध लेने वाला ही नहीं जो समझ से परे है। उन्होंने कहा किसान आंदोलन अब अंतरराष्ट्रीय आंदोलन बन चुका है। बड़े लोग और सेलिब्रेटी का आंदोलन में टिप्पणी करना अच्छी बात है। चढूनी ने कहा कि रस्ते में किल लगाना, नेट बंद करना, पानी जैसी सुविधाओं को बन्द करना मानवता के विरुद्ध है।
किसान नेताओं के आह्वान के बाद शनिवार को 12 बजे से लेकर 3 बजे तक किसानों ने रोड जाम किए। इसको लेकर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी हरियाणा में धरने स्थलों का दौरा किया। इन दौरों के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा है कि काले मन वालों ने काले कानून बनाए हैं।
उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा द्वारा बनाए गए किसी भी कानून से आमजन को फायदा नहीं हुआ। चढूनी ने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी से व्यापारी परेशान हैं और कृषि कानून से किसानों को नुकसान, इसलिए भाजपा सरकार द्वारा बनाए गए कानूनों से पूंजीपति ही तरक्की कर रहे हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)