लॉकडाउन नियमों की अवहेलना करने पर काटे चालान तो बिफरे दुकानदार, प्रशासन पर लगाए गंभीर आराेप

punjabkesari.in Friday, May 15, 2020 - 05:22 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश): लॉकडाउन नियमों की अवेहलना करना लोगों को महंगा पड़ रहा है। फतेहाबाद के रतिया इलाके में आज नियमों की अनदेखी करने वालों दुकानदारों के आज चालान किए गए। चालान करने से दुकानदार नगर पालिका प्रशासन से खफा नजर आए। उन्हाेंने नगर पालिका प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए।

दुकानदारों का कहना है कि पिछले दो महीने से दुकानें बंद हैं, अब जाकर उन्हें कुछ राहत मिली है तो नगर पालिका कर्मचारी उन्हें बिना किसी कारण के ही तंग कर रहे हैं और उनके चालान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की हिदायतों के अनुसार उनकी दुकानों पर सैनेटाइजर, सोशल डिस्टेंसिग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।

उन्हाेंने कहा कि अगर किसी कारण के उनका मास्क कुछ क्षण के लिए उतर गया तो उनका चालान कर दिया गया, जो कि बिलकुल गलत है। दुकानदाराें ने कहा कि अगर नगर पालिका प्रशासन इस तरह का रवैया अपनाएगा तो दुकानदारों को अपनी दुकानें बंद करनी पड़ेंगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static