सड़क हादसों के बाद जागी पुलिस, धड़ाधड़ काटे वाहनों के चालान

punjabkesari.in Friday, Jun 22, 2018 - 01:41 PM (IST)

रेवाड़ी(मोहिंद्र भारती): रेवाड़ी जिले में लगातार बढ़ रहे सडक़ हादसों के बाद आखिरकार पुलिस विभाग की कुंभकर्णी नींद टूट गई और पुलिस कप्तान के निर्देश पर ओवरलोड तथा बिना नंबर के वाहनों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। इसी के चलते धारूहेड़ा थाना पुलिस ने आज दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ऐसे वाहनों के धड़ाधड़ चालान काटे।
PunjabKesari
इसे लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ओवरलोड तथा बिना नंबर के वाहनों के कारण सडक़ हादसे बढ़ रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह कार्यवाही शुरू की गई है, जिसके चलते आज मात्र दो घंटे में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक ऐसे वाहनों के चालान किए गए। उन्होंने कहा कि विभाग का यह अभियान अब लगातार जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static