एयरफोर्स के जवान की सड़क हादसे में मौत, 2018 में भर्ती हुए थे महेंद्रगढ़ के गिरिराज
punjabkesari.in Monday, May 13, 2024 - 03:33 PM (IST)

महेंद्रगढ़ः उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक एयरफोर्स जवान की सड़क हादसे में जान चली गई। मृतक जवान की पहचान गांव मोरुंड निवासी 25 वर्षीय गिरिराज के रूप में हुई थी। गिरिराज एयरफोर्स स्टेशन कारपोरल में तैनात थे। 2018 में उनकी वह भर्ती हुए थे। सोमवार को उनका राजकीय सम्मान के साथ पैतृक गांव मोरुंड में होगी।
मिली जानकारी के अनुसार कानपुर में बिठूर के शिवा विहार कोठी के सामने जीटी रोड पर एयरफोर्स जवान अपनी बाइक से डंपर में पीछे से जा टकरा गए। इस घटना में एयरफोर्स कारपोरल की मौके पर मौत हो गई।
हादसे के बाद सूचपना पर घटनास्थल पर पहुंचे मंधना चौकी इंचार्ज अमित मलिक शव को एयरफोर्स कारपोरल के पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। सूचना मिलने पर एयरफोर्स कारपोरल के पिता हरिराम, भाई सतीश कानपुर के लिए रवाना हो गए हैं। गिरिराज की शादी छह साल पहले हुई थी और उनकी एक 2 साल की बेटी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)