अन्नदाता को राहत : बारिश से फसल खराब होने का मुआवजा मिलने के आसार, होगी स्पेशल गिरदावरी
punjabkesari.in Sunday, Aug 22, 2021 - 11:52 AM (IST)

नारनौल (योगेंद्र सिंह) : बारिश के कारण फसल खराब होने से चिंतित किसानों के लिए यह खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है। प्रदेश सरकार जल्द ही स्पेशल गिरदावरी कराकर प्रभावित किसानों को मुआवजा देगी। इसके लिए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कृषि विभाग के अधिकारियों को बारिश मेां जलभराव वाले क्षेत्र में फसलों की स्पेशल गिरदावरी कर रिपोर्ट भेजने को कहा है।
एक अनुमान के अनुसार जिले में करीब 1500 एकड़ फसल को नुकसान पहुंचा है। इसके चलते किसान लगातार मुआवजा देने की मांग सरकार से कर रहे थे। किसानों की मांग को देखते हुए सरकार अब जलभराव से फसलों को हुए नुकसान की गिरदावरी कराकर पीडि़त किसानों को मुआवजा देने की तैयारी कर रही है।