हरियाणा से दिल्ली जानें वाली इस ट्रेन के समय में बदलाव, अब ये होगा नया टाइम
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 05:33 PM (IST)

हिसार : उत्तर रेलवे ने परिचालन कारणों से ट्रेन संख्या 54310 हिसार-दिल्ली पैसेंजर की समय-सारणी में बदलाव किया है। यह संशोधन 2 अक्तूबर से लागू होगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन नंगल मुंडी स्टेशन तक पहले की ही समय-सारणी पर चलेगी लेकिन रेवाड़ी जंक्शन से दिल्ली जंक्शन के बीच आने वाले स्टेशनों पर इसका समय लगभग 25 से 30 मिनट तक बदल जाएगा।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि संशोधन के बावजूद ट्रेन दिल्ली जंक्शन पर अपने निर्धारित समय 14:05 बजे ही पहुंचेगी। उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले नई समय-सारणी की जानकारी अवश्य लें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)