हरियाणा में कांवड़ियों का हुड़दंग, स्कूल वैन पर जमकर बरसाए ईंट-पत्थर
punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 11:26 AM (IST)
फतेहाबाद (रमेश भट्ट): हरियाणा के फतेहाबाद जिले में कांवड़ियों का हुड़दंग देखने को मिला है। यहां पर रतिया में मंगलवार सुबह कांवड़ियों के एक दल ने स्कूल बस पर पथराव कर दिया। इस दौरान बस को के शीशों को ईंटों से तोड़-फोड़ दिया गया। बाद में दल के लोग मौके से आगे रवाना हो गए। उधर, गुस्साए स्कूल बस चालकों ने मौके पर बस को आड़ा तिरछा लगाकर जाम लगा दिया।
फतेहाबाद के रतिया में एक कांवड़िये को साइड लगने के बाद कांवड़ियों ने एक स्कूल बस पर पथराव कर दिया। बस के शीशों को ईंटों से तोड़ फोड़ दिया गया। बस में बच्चे सवार थे, जो कि पथराव में बाल-बाल बचे हैं। इस दौरान रास्ते में जो भी वाहन आया, उस पर भी पथराव शुरू कर दिया गया। बाद में दल के लोग मौके से आगे रवाना हो गए। उधर गुस्साए स्कूल बस चालकों ने मौके पर बस को आड़ा तिरछा लगाकर रोड पर जाम लगा दिया।
जानकारी के अनुसार कांवड़ियों का एक जत्था हरिद्वार से कांवड़ भरकर रतिया होते हुए फतेहाबाद की तरफ जा रहा था। जत्था जब रतिया के टोहाना रोड से गुजर रहा था तो बताया जा रहा है कि अकाल अकादमी की एक बस ने एक कांवड़िये को साइड मार दी। इसके बाद कांवड़िये भड़क गए और उन्होंने बस को रुकवा लिया। बस में सवार बच्चे घबराकर बाहर निकल आए। इसके बाद कांवड़ियों ने वहां पड़े ईंट-पत्थर उठाकर बस पर मारने शुरू कर दिए।इससे मौके पर हंगामे की स्थिति बन गई। इस दौरान वहां से जो भी वाहन गुजरा, उस पर भी पथराव होता गया। फिलहाल किसी को चोट लगने की खबर नहीं है, लेकिन इसके बाद कांवड़िये आगे रवाना हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्कूल बसों के ड्राइवर वहां पहुंच गए और उन्होंने जाम लगा दिया। बसों को रोड पर आड़ा तिरछा खड़ा कर दिया गया।
डीएसपी संजय बिश्नोई सूचना के बाद मौके पर पहुंचे और उन्होंने बस ड्राअवरों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ड्राइवर तोड़ फोड़ करने वालों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। बस कंडक्टर ने बताया कि कावड़ के साथ गुजरते समय कावड़ से स्कूल बस की साइड लग गई इसके बाद कावड़ शीशे में फस गई और उसके बाद विवाद शुरू हो गया भड़के कावड़ियों के द्वारा स्कूल बस पर पथराव किया गया। स्कूल बस में बच्चे भी सवार थे, जैसे ही बच्चों को नीचे उतर गया तो कावड़ियों ने पत्थराव शुरू कर दिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)