Charkhi Dadri: कड़ी सुरक्षा के बीच हुई HTET की हुई परीक्षा, प्रशासन ने किए थे पुख्ता इंतजाम

punjabkesari.in Sunday, Dec 04, 2022 - 11:44 AM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत) : एचटेट लेवल एक व दो की परीक्षा नकल रहित व पारदर्शी व्यवस्था से करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए थे। प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में सुरक्षा के कड़े प्रबंधों के बीच लेवल एक के लिए 16 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई। इस दौरान परीक्षार्थियों की पूर्णतय जांच करने के बाद ही परीक्षा केंद्रों में जाने दिया। परीक्षा केंद्रों के अंदर जैमर लगाए गए थे और कंट्रोल रूम में लगातार सूचनाएं भेजी जा रही थी।

एचटेट लेवल एक व दो की परीक्षा शुरू होने से पहले ही सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। प्रशासन द्वारा परीक्षा केंद्रों के आसपास की 200 मीटर की परिधी में धारा 144 लागई गई है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर महिला स्टाफ सहित कई सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था। प्रशासन द्वारा जिले में परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को पूरी जांच के बाद भी इंट्री करवाई गई। 

डीएसपी हैडक्वार्टर विरेंद्र सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जा रही है। नकल रहित परीक्षा के लिए सुरक्षा के साथ-साथ अधिकारियों द्वारा चैकिंग की गई है। सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रही। उन्होंने बताया कि एचटेट के पहले पेपर में बायोमैट्रिक काे लेकर समस्याएं जरूर आई थी, आज की परीक्षा के दौरान ऐसी समस्या ना आए। इसके लिए शिक्षा बोर्ड द्वारा पत्र जारी किया गया है कि बायोमैट्रिक पेपर के दौरान या पेपर समाप्ती के बाद भी की जा सकती है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static