शहीद अमित सांगवान की राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, बहन ने दी मुखाग्नि
punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 03:23 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण): जम्मू कश्मीर के रामबन सड़क हादसे में गांव सारंगपुर का जवान अमित सांगवान शहीद हो गया। शहीद की सूचना मिलने पर जहां गांव में शोक का माहौल बन गया। उनकी गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टी की गई। उनकी अंतिम यात्रा में भिवानी महेंद्रगढ़ सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह, दादरी विधायक सुनिल सांगवान की पत्नी सुनीता सांगवान, प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा सहित काफी लोग पहुंचे। शहीद अमित सांगवान को उनकी बहन सीमा ने मुखाग्नि दी।
बता दें कि अमित सांगवान अपने माता-पिता की इकलौता चिराग था, जिसका पार्थिव शरीर बाइकों के काफिले के साथ गांव में पहुंचा और शहीद अमित सांगवान अमर रहे के नारों से पूरा आसमां गूंज उठा। दो दिन पहले जम्मू कश्मीर में सेना की गाड़ी गहरी खाई में गिर गई थी। जिसमें सेना के जवान शहीद हो गए थे। चरखी दादरी जिले के सारंगपुर निवासी अमित सांगवान भी इस हादसे में शहीद हो गए थे। मंगलवार को जत्थे के साथ उनका पार्थिव शव उनके पैतृक गांव लाया गया। जहां राजकीय सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी गई।
इस दौरान पुलिस ने टुकड़ी ने फायर दागकर सलामी दी। उनकी अंतिम यात्रा में पहुंचे लोगों ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी और शहीद अमित अमर रहे के नारे लगाए। उनकी अंतिम यात्रा में पहुंचे सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा शहीदों की बदौलत ही देश सुरक्षित है। विधायक सुनील सांगवान की पत्नी ने कहा कि उनके भी बेटा-बेटी फौज में हैं और एक मां ही शहादत बारे जान सकती है।
बेटे की शहादत पर गर्वः शहीद की मां
शहीद अमित सांगवान की मां कृष्णा देवी ने कहा कि बेटा ने देश सेवा का संकल्प लिया था, बेटा की शहादत पर गर्व है। देश सेवा के लिए बेटा पैदा किया और बेटा ने दूध नहीं लज्जाया। आज बेटा अमित का दुनिया में नाम रहेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)