चरखी दादरी: जल भराव की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने बधवाना गेट पर लगाया जाम
punjabkesari.in Monday, Oct 17, 2022 - 03:31 PM (IST)

चरखी दादरी(नरेन्द्र मन्दोला): शहर के वार्ड नं 13 के स्थानीय लोगों ने पिछले चार महीनों से दूषित जलभराव की समस्या का समाधान नहीं होने पर बधवाना गेट पर जाम लगया। इस दौरान प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। इसकी सूचना मिलते ही जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व थाना प्रभारी राजकुमार मौके पर पहुंच गए और लोगों को जलभराव की समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया,जिसके बाद जाम खोल दिया गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस समस्या से संबन्धित अधिकारियों व जिला उपायुक्त को शिकायत देने के बाद भी जलभराव की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। जलभराव की वजह से लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और बच्चे स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं। लोगों ने कहा कि अगर प्रशासन द्वारा जल भराव की समस्या का जल्द समाधान नहीं किया तो वो बड़ा आन्दोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)