अंबाला में मासूम बच्ची की मौत, परिजनों के सामने ही खेल थी...बस कुछ ही देर में हुआ हादसा
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 03:10 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_15_08_088644526ambalabhatta1.jpg)
अम्बाला (अमन कपूर) : अम्बाला जिले के साथ लगते गांव सौंटा से दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां लगभग 2 साल की मासूम बच्ची नव्या की डूबने से मौत हो गई। जब तक परिजन बच्ची को लेकर शहर के सिविल अस्पताल पहुंचे तब तक बच्ची दम तोड़ चुकी थी। इस दर्दनाक घटना से पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है।
जानकारी के अनुसार अम्बाला के सौंटा गांव के ईंट भट्टे पर एक परिवार काम कर रहा था। वहीं कुछ दूरी पर 2 साल की मृतक बच्ची नव्या अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। जिस वजह से वहां बने पानी के गढ्ढे में बच्ची जा गिरी।
मृतक बच्ची के पिता ने बताया कि हमने ढुंढते हुए गढ्ढे में देखा तो बच्ची गिरी हुई थी। परिवार ने तुरंत बच्ची को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस भी अस्पताल में पहुंची। जहां परिजनों के बयान लिए गए। वहीं परिजनों ने बच्ची का पोस्टपार्टम कराने से इंकार कर दिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)