ताऊ महावीर फोगाट की विनेश को नसीहत, कहा- सोच-समझ कर दे बयान

punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 02:29 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण):  द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट ने जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट को कड़ी नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि विनेश जो भी बयान दे रही है उसको सोच-समझ कर दे और अपने गुरु और ताऊ का अपमान कर रही हैं। महावीर फोगाट ने भाजपा नेता ओलंपियन योगेश्वर दत्त के हाल ही में दिए गए बयान का समर्थन किया। महावीर फोगाट ने कहा कि नायब सरकार ने वायदा निभाया तो हुड्‌डा सरकार ने खिलाड़ियों की अनदेखी की। हुड्‌डा के मोह में विनेश अपने गुरु और ताऊ का अपमान कर रही है। 

योगेश्वर दत्त के बयान का समर्थन

 योगेश्वर दत्त के बयान का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि योगेश्वर ने जो कहा, वह सच है। विनेश अब खेल की बजाय राजनीति कर रही हैं और सोच-समझकर बयान देना चाहिए। महावीर फोगाट ने कहा कि विनेश को अपनी जुबान पर लगाम लगानी चाहिए और सोच-समझकर बयानबाजी करनी चाहिए।  

पूर्व की हुड्डा सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप

महावीर फोगाट ने हुड्डा सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जब हुड्डा सरकार थी तो उन्होंने कभी खिलाड़ियों की सुध नहीं ली। उन्होंने आरोप लगाया कि विनेश ने हुड्डा सरकार के दौरान अपने पदक रोकने और खिलाड़ियों के साथ भेदभाव किया। जबकि सैनी सरकार ने उनकी बात सुनकर तुरंत सम्मान देने की घोषणा कर दी।

विनेश फोगाट फाइनल में अपनी लापरवाही के कारण हारीः महावीर 

महावीर फोगाट ने खुलासा किया कि पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट फाइनल में अपनी लापरवाही के कारण हारी है। उन्होंने कहा कि जब पूरा देश गोल्ड का इंतजार कर रहा था, तब विनेश ने देशवासियों के साथ विश्वासघात किया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static