चरखी दादरी पुलिस ने की मॉक ड्रिल, आपात सेवाओं के लिए  लिया गया ट्रेनिंग

punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2022 - 11:27 PM (IST)

चरखी दादरी(पुनीत): जिले में इमरजेंसी सेवाओं से निपटने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत के निर्देशन में पुलिस कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने और उनकी कार्यकुशलता में सुधार को लेकर आज अदालत परिसर में माँकड्रिल करवाई गई। आपराधिक वारदातों को अंजाम देने की हुई घटनाओं के चलते उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार पुलिस कर्मचारियों को ऐसी घटनाओं से तुरन्त निपटने और बदमाशों की धरपकड़ को लेकर जिला पुलिस द्वारा मॉक ड्रिल की गई।

बता दें कि आपात स्थितियों से निपटने के लिए अदालत परिसर में एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस को सूचना मिलती है कि तीन बदमाश मुलजिम के साथ मारपीट की व अदालत परिसर के अंदर फायर करते हुए दादरी शहर की तरफ भाग गए। इस सूचना पर कन्ट्रोल रुम चरखी दादरी ने जिला चरखी दादरी में सीलिंग प्लान A के तहत सम्पूर्ण नाकाबंदी करवाई गई । जिसमें सभी पर्यवेक्षण अधिकारी, सभी प्रबन्धक थाना, प्रभारी चौकी, ईन्चार्ज सीआईए, प्रभारी स्पेशल स्टाफ, सभी पीसीआर/राइडर व ईआरपी की टीमें मौजूद रही। सभी टीमों द्वारा बदमाशों की धरपकड़ के लिए वाहनों की गहनता से जांच की गई। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)       

 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static