साढ़े चार करोड़ की लागत से बनाई गई सीएचसी, 64 गांव के लोगों को मिलेगी सुविधा

punjabkesari.in Monday, Jul 27, 2020 - 04:45 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत के राई विधानसभा से विधायक मोहनलाल बड़ौली व सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक ने साढ़े चार करोड़ की लागत से बनाई गई सीएचसी का उद्घाटन किया। सीएचसी गांव बढख़ालसा में बनाई गई है, जिससे 64 गांव के लोगों को सुविधा मिलेगी। सीएचसी में लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के अलावा कोरोना काल में कोरोना टेस्ट की सुविधा भी दी जाएगी।

विधायक मोहनलाल बड़ौली ने बताया कि साढ़े 3 एकड़ जमीन पर साढ़े चार करोड़ की लागत से सीएचसी बनाई गई है। सीएससी से 64 गांव के लोगों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं के अलावा यहां पर कोरोना टेस्ट भी किए जाएंगे। लोगों की सुविधा को देखते हुए यह सीएचसी बनाई गई है अब लोगों को अपने इलाज के लिए शहर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static