वीआइपी मोबाइल नंबर बेचने का झांसा देकर ठगी, आरोपित गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, May 08, 2022 - 02:23 PM (IST)

हिसार: हिसार में वीआइपी मोबाइल नंबर बेचने का झांसा देकर रुपये ठगने का आरोपित उतरप्रदेश से गिरफ्तार। आरोपित के पास से पांच मोबाइल और 30 हजार बरामद। आरोपित को पांच मई को गिरफ्तार किया गया वहां उसे अदालत में पेश करके राहदारी रिमांड लेकर हिसार लाया जा रहा हैं।
जांचकर्ता सब इंस्पेक्टर रामबीर ने बताया कि उन्होंने आईजी राकेश आर्य के आदेशों पर टीम के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित को पांच मई को गिरफ्तार किया गया, वहां उसे अदालत में पेश करके राहदारी रिमांड लेकर हिसार लाया जा रहा हैं। आठ मई को आरोपित को हिसार अदालत में पेश किया जाएगा।