ठगी: युवक को कनाड़ा भेजने के नाम पर की लाखों की धोखाधड़ी
punjabkesari.in Friday, Dec 10, 2021 - 01:24 PM (IST)

अंबाला : आए दिन धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे है जहां जिले में युवक को कनाडा भेजने नाम पर तीन आरोपियों ने लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर दी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
पीड़िता महिला ममता वर्मा ने बताया कि उसका बड़ा बेटा आशीष वर्मा विदेश जाना चाहता था। उसके भाई ने उसका संपर्क एक व्यक्ति से करवाया था। उस व्यक्ति ने महिला को बताया कि वह लोगों को विदेश भेजने का काम करता है। उसने आश्वासन दिया कि वह उसके बेटे आशीष का कनाडा में पढ़ाई करने का पूरा इंतजाम कर देगा। साथ ही 20 लाख रुपये की मांग की। उन्होंने उसे आधे रुपये नकद दे दिए। मगर, उन्होंने अभी उसे कनाडा नहीं भेजा है। रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)