Panipat में अकादमी संचालक से ठगी: सैनिक बनकर ठग ने कॉल कर पेमेंट का QR कोड भेज निकाले हजारों रुपए
punjabkesari.in Sunday, Mar 19, 2023 - 11:47 AM (IST)

पानीपत : आए दिन ठग नए-नए तरीके से ठगी कर रहे है जहां ठग ने पानीपत शहर के अंसल सुशांत सिटी के रहने वाले अकादमी संचालक से 95 हजार रुपए की ठगी हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में मनोज कुमार ने बताया कि वह अंसल सुशांत सिटी का रहने वाला है। 15 मार्च को एक व्यक्ति ने उसे सैनिक बनकर कॉल की। उसने कहा कि वह अपने बच्चों का आपकी अकादमी में एडमिशन दिलवाना चाहता है। वह फीस ऑनलाइन जमा कर देगा। फिर रात को कॉल आई, जिसने कहा कि पेमेंट के लिए उसने रिक्वेस्ट क्यूआर कोड भेजा है। उसने जैसे ही उस कोड पर ओके किया, तो उसके खाते में रुपए आने की जगह डेबिट हो गए। उसके खाते से एकाएक 95 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए गए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)